भतरौंजखान पुलिस व एसओजी/एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्यवाही ने मारुति वैन से लगभग साढ़े सात लाख कीमत का गांजा किया बरामद।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद के सीओ, थाना,चौकी प्रभारियों एवं एसओजी, एएनटीएफ टीम को नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री करने वाले नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर सीओ अल्मोड़ा ऑप्रेशन विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थाना भतरौंजखान पुलिस व एसओजी/एएनटीएफ टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान पुलिस सहायता केन्द्र मोहान पर एक मारुति वैन ओमिनी नंबर – सीएच01BR-5152 को रोका गया तो चालक वाहन छोड़कर रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है, वाहन की तलाशी लेने पर 5 कट्टों में कुल 49.548 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन मारुति वैन को सीज किया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर थाना भतरौंजखान में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई है। अभियुक्त की तलाश गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है। गांजे की कीमत लगभग 7,43,220 रुपये (सात लाख तैतालीस हजार दो सौ बीस रुपये) है।

पुलिस टीम में –
1- थानाध्यक्ष भतरौंजखान श्री मदन मोहन जोशी
2- अ.उ.नि. श्री राम सिंह
3- हे.कानि श्री आनन्द त्रिपाठी,
4- हे.कानि. श्री विरेन्द्र कुमार
5- कानि. श्री नीरजपाल शामिल है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






