राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस।
मालधनचौड़ (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में प्राचार्या डॉ. सुशीला सूद के निर्देशन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए। प्राचार्या ने मतदाता जागरुकता के तहत हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मनोज कुमार ने मतदाता जागरुकता अभियान के तहत बीएलओ को आमंत्रित कर मतदाता संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई, जिसमें उषा देवी बीएलओ मालधनचौड़, जीवंती देवी बीएलओ चंद्रनगर, बबिता देवी बीएलओ नारायणपुर व अनीता देवी मोहननगर मालधनचौड़ द्वारा मतदाता पहचान पत्र में लगाने वाले दस्तावेज के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ. जी. सी. पंत ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्रों को मतदान के बारे में जानकारी दी। बीएलओ उषा देवी ने छात्रों को संबोधित करते हुए मतदाता पहचान पत्र में लगाने वाले प्रपत्रों के बारे जानकारी दी। प्राचार्या के द्वारा कार्यक्रम में शपथ ग्रहण करवाई गई तथा सभी बीएलओ का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. सुशीला सूद, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, प्रो. प्रदीप चंद्र, कपिल कुमार, लीलाधर पपनै, शुभम ठाकुर, मो. नफीस, मनोज रावत, जसवंत, जगदीश, एनएसएस स्वयंसेवी गौरव चंदोला, सचिन, अनंत, रोहित, दीक्षा आर्य, अंजली आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










