राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर के राष्ट्रीय सेवा योजना में विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर मनाया गया राष्ट्रीय युवा महोत्सव।
हल्द्वानी। पीएसएमएस इंटर कॉलेज में आयोजित राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के चतुर्थ दिवस में डॉ. सुरजीत कंडारी के नेतृत्व में स्वयंसेवियों को योगाभ्यास कराया गया। शारीरिक श्रमदान सत्र में डॉ. महेश चन्द्र शर्मा व डॉ. उषा पोखरिया के निर्देशन में पीएसएमएस क्रीड़ागन में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

राष्ट्रीय युवा मोर्चा द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर ‘युवा मतदाता भारत का भाग्य विधाता’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में धीरज गढ़कोटी, द्वितीय स्थान ललित परगाई, तृतीय स्थान आजम अंसारी ने प्राप्त किया।
बौद्धिक सत्र में कैलाश पांडे सामाजिक राजनीतिक एक्टिविस्ट ने स्वामी विवेकानंद के वसुदेव कुटुंबकम की भावना को विश्व में प्रचार प्रसार किया, जिससे युवा के जरिए हम देश का विकास कर सकते हैं। एनएसएस के ध्येय वाक्य ‘स्वयं से पहले आप’ को हमें आत्मसात कर अपने जीवन में व्यवहार में लाना चाहिए। डॉ. मुकेश बेलवाल प्रबंधक गायत्री फ्लोर मिल गोलापार ने स्वरोजगार व व्यवसाय की जानकारी प्रदान की।

प्राचार्य प्रो. संजय कुमार ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वयंसेवी विवेकानंद जी के ज्ञान, चरित्र को अपने व्यवहार में जीवन में उतारे। स्वामी जी के जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेकर युवा देश के नव निर्माण में भागीदार बने।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना जोशी ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम सहायक अधिकारी डॉ. कल्पना भंडारी, डॉ. महेश चंद शर्मा, डॉ. उषा पोखरिया व डॉ. सुरजीत कंडारी, कार्यक्रम सहायक नरेंद्र व अशोक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






