देघाट के भरसोली में दिन की रामलीला में चतुर्थ दिवस भी दर्शकों की उमड़ी भीड़।
भिकियासैंण/स्याल्दे। विकासखण्ड स्याल्दे के ग्राम सभा भरसोली में दिन की रामलीला के चतुर्थ दिवस में मुख्य आकर्षण मंचन कैकेई-दशरथ संवाद रहा। स्याल्दे विकासखण्ड के ग्राम सभा भरसोली में आदर्श रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित चतुर्थ दिवस की रामलीला का मुख्य आकर्षण कैकई मनथरा संवाद, कैकई राम संवाद, कौशल्या राम संवाद, सीता राम संवाद, राम लक्ष्मण संवाद, राम वनवास आदि आकर्षण के अभिनय रहें।

दिन की रामलीला होने के चलते गुनगुनी धूप में दर्शक तल्लीनता से रामलीला का लुफ्त उठा रहे है। चतुर्थ दिवस की रामलीला का उद्घाटन सुन्दर लाल वर्मा निवासी भरसोली देघाट ने किया गया। किरदार निभा रहे दशरथ की भुमिका में गोविन्द सिंह बंगारी, कैकई की भूमिका में जगदीश चन्द्र जोशी व मन्थरा की भूमिका में हीरा सिंह बंगारी ने सुन्दर अभिनय कर रामलीला मे चार चाँद लगा दिए।

रामलीला की व्यवस्था हेतु बचीराम डुंगरियाल, दीवान सिंह, गणेश भरतोला, नंदाबल्लभ भट्ट, गोविन्द सिंह, रमेश प्रसाद, मधुली देवी, कविता देवी, मनीराम, महेश पंचोली, कैलाश ढौंडियाल, बचें सिंह, राजेंद्र सिंह, वीरेन्द्र रावत, महेन्द्र सिंह बंगारी, ग्राम प्रधान मीनाक्षी देवी लगातार सहयोग में लगे हुए है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






