संकुल क्वैराला में दो दिवसीय सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) विकासखंड सल्ट के संकुल क्वैराला में आज सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण का समापन हो गया है। द्वितीय दिवस की आख्या मोहित सिंह बिष्ट सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय सैणमानुर के द्वारा संकलित की गई थी, जिसका वाचन स्वयं उन्हीं के द्वारा किया गया। मास्टर ट्रेनर अनुष्का बुड़ाकोटी ने द्वितीय दिवस का फीडबैक सम्मानित सदस्यों से लिया।
द्वितीय सत्र में एसएमसी की विद्यालय में भूमिका विषय पर प्रकाश डालते हुए मास्टर ट्रेनर एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि राष्ट्र में हर बच्चा महत्वपूर्ण होता है, और राष्ट्र तभी सशक्त बनता है जब सभी नागरिकों को समान और भरपूर अवसर मिलेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया में गतिविधियों के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया और उपशिक्षा अधिकारी सल्ट के फेसबुक पेज से जुड़ने की अभिभावकों से अपील की। परख अभ्यास में बच्चों की भागीदारी पर बात करते हुए जिज्ञासा चैट बाॅट के विषय में चर्चा परिचर्चा रखी गई।
आज बाल अधिकार संरक्षण आयोग और बालिका शिक्षा पर अच्छी चर्चा परिचर्चा हुई। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के तौर पर विजय कुमार प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज झिमार ने भी सिरकत की। श्री कुमार ने अभिभावकों से चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों को पश्चपोषण देना बहुत महत्वपूर्ण होता है। आज की परिचर्चा में दामोदर नैलवाल, दान सिंह भण्डारी, शिवकुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार, मोहित सिंह बिष्ट, जयनन्द, रेखा देवी, पुष्पा देवी, मोनिका रावत, दीपा देवी, बबीता देवी, जसोदा देवी, राधिका देवी ने सक्रिय सहभाग किया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










