एसएसपी अल्मोड़ा के देघाट पहुंचने पर स्थानीय प्रतिनिधियों ने किया भव्य स्वागत।

भिकियासैंण/स्याल्दे। जिले के नवनियुक्त एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने आज जिले के दूरस्थ थाना क्षेत्र देघाट पहुंचकर थाने का निरीक्षण कर स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सम्वाद किया तथा आम जनता व पुलिस के मध्य समन्वय व सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता में जनपद के भीतर साइबर क्राइम व नशे के कारोबार पर अंकुश लगाना है, इस हेतु जनता में जागरुकता पैदा करने के भी प्रयास किए जाएंगे।

इस अवसर पर जिला महामंत्री भाजपा एडवोकेट पूरन रजवार, व्यापार संघ अध्यक्ष अशोक तिवारी, जगदीश उप्रेती, प्रकाश पपनोई, ब्रह्मानन्द जोशी, पूरन सिंह सजवाण, गोपाल दत्त ढौंढियाल, महेश लाल वर्मा, पूरन सिंह, भुवन मनराल, इंन्दर कत्यूरा, हरी दत्त पाण्डे के अलावा थानाध्यक्ष राहुल राठी, जीवन सामन्त आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

वहीं नव नियुक्त एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने भतरौंजखान थाने में निरीक्षण कर पुलिस विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। इससे पूर्व थाना भतरौंजखान मे व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसएसपी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया, साथ ही बाजार की समस्याओं से भी अवगत कराया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






