हंस फाउंडेशन सतपुली ने लगाया नगर पंचायत भिकियासैंण में नेत्र शिविर।
भिकियासैंण। नगर पंचायत भिकियासैंण के शिल्पकार भवन में “द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली” द्वारा “नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर” का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 88 लोगों की नेत्र जांच व 13 लोगों को मोतियाबिंद के ऑप्रेशन के लिए चयनित किया गया, जिनका शीघ्र ही सतपुली में ऑप्रेशन किया जायेगा।
नि:शुल्क शिविर में समन्वयक मुकेश नेगी, अमित रावत, दुर्गेश मंडोलिया व आनन्द प्रकाश लखचौरा ने पूर्ण सहयोग किया। क्षेत्रवासियों ने शिविर में मानवीय सहयोगी श्रीमती भागा देवी एवं रमेशचन्द्र थपलियाल नें बहुमूल्य मानवीय सेवा हेतु परम् पूज्य श्री भोले जी महाराज एवं करुणामयी माताश्री मंगला जी के साथ ही समस्त शिविर सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










