राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में रंगोली, मेहन्दी के माध्यम से मतदान को किया प्रेरित।

हल्द्वानी (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर गौलापार में आज गुरुवार को प्राचार्य संजय कुमार के निर्देशन में रंगोली/मेहंदी के माध्यम से मतदान को प्रेरित करने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ – चढ़कर अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में वोटर लिस्ट में लिखवाया “वोटर कार्ड सभी बनवाएं” “छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान” “बढ़ाए कदम दिखाएं मतदान का दम” “मतदान मेरा अधिकार वोट फॉर इंडिया” “जन-जन की यही पुकार वोट डालो अबकी बार” “लोकतंत्र जनता का जनता के लिए जनता द्वारा प्रत्यक्ष शासन” आदि स्लोगन लिखकर छात्राओं ने मतदान के लिए जागरुकता अभियान चलाया। प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान महजबी, भारती, खुशबू ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में समन्वयक प्रोफेसर कैलाश कॉलोनी और कार्यक्रम अधिकारी एवं नोडल डॉक्टर सुरभि गुप्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!