राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ नैनीताल में प्रो. मनोज कुमार ने शिवंतिकाश्री छात्रवृत्ति परीक्षा का किया आयोजन।
मालधनचौड़। राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ नैनीताल में प्रो. मनोज कुमार ने अपनी पुत्री के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में शिवंतिकाश्री छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया, जिसमें प्रथम स्थान में 1000/- रुपए अंजली पुत्री लाल सिंह, द्वितीय स्थान में 700/- रुपए रोहित कुमार पुत्र अनूप सिंह, तृतीय स्थान में 500/- रुपए कोमल पुत्री प्रेमपाल सिंह एवं सांत्वना में 200/- रुपए आकाशदीप को नकद छात्रवृत्ति दी गई। साथ ही 10 सफल छात्र – छात्राओं में सचिन देव, शुभम कुमार, आर्यन, अनंत शर्मा, ज्योति, स्वाति, आकाशदीप, कोमल, रोहित और अंजली सहित सभी को एक – एक रिम नोट बुक वितरित की गई।

प्रोफेसर डॉ. जी. सी. पंत ने शिवंतिकाश्री छात्रवृत्ति की इस पहल को अनूठी बताते हुए अनुकरणीय कहा। प्राचार्या डॉ. सुशीला सूद ने शिवंतिकाश्री छात्रवृत्ति में सफल सभी छात्र – छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर परिषदीय कार्यक्रमों में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। कार्यक्रम में डॉ. आनंद प्रकाश, प्रो. प्रदीप चंद्र, शुभम ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










