सहकारी समितियों में प्रशासक काल के दौरान रखे जा रहे (89 Days) संविदा कर्मचारियों के मामले में कुमाऊं कमिश्नर से मिलेंगे जनप्रतिनिधि।
हल्द्वानी (नैनीताल)। सहकारिता विभाग में बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होते ही विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से (89 Days) के लिए जो कर्मचारियों की भर्तियां की गई हैं, उसे मामले को लेकर अब जनप्रतिनिधि मुखर हो चुके हैं। मोटाहल्दू में बैठक कर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होते ही प्रसाद छुपाने अधिकारियों की मिलीभगत से बिना अखबारों में विज्ञप्ति निकाले ही 89 Days के नाम पर जो नियुक्तियां की गई हैं, वहां स्थानीय बेरोजगार लोगों के साथ अन्याय है।
उन्होंने कहा कि बोर्ड बैठकों के दौरान कई लोगों ने नियुक्ति के संबंध में आवेदन किए थे, लेकिन उन्हें भी दर किनार किया गया है। अपने परिचितों व सगे संबंधियों को समितियों में समायोजित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है, जो कि सरासर गलत है। जबकि इन नियुक्तियों में जो किसान शेयर होल्डर हैं, उनको प्राथमिकता मिलनी चाहिए, उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक जन प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त दीपक रावत से मुलाकात कर इन अवैध नियुक्तियों पर रोक लगाने की मांग करेगा, और साथ ही दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग करेगा। बैठक में ग्राम प्रधान रमेश चंद जोशी के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं किसान मौजूद रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










