नगर पंचायत भिकियासैंण में पुलिस चौकी में कार्यरत एसआई विजय रावत हुए सेवानिवृत्त, पुलिस स्टाफ सहित नगरवासियों ने दी भावभीनी विदाई।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) नगर पंचायत भिकियासैंण के पुलिस चौकी भिकियासैंण में कार्यरत एसआई विजय रावत का सेवानिवृत्त हो जाने पर आज पुलिस स्टाफ सहित नगर पंचायत भिकियासैंण के गणमान्य लोगों ने उन्हें भावभीनी विदाई देकर प्रतीक चिह्न भेंट किया। नगर के सभी गणमान्य लोगों ने श्री रावत की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र में लम्बे समय से जो सेवाएं दी है, उनको कभी भुलाया नहीं जा सकता।

वहीं पुलिस चौकी प्रभारी जीआर गोला ने कहा कि श्री रावत ने अपनी ड्यूटी को हमेशा कर्तव्यनिष्ठा से किया है, मैं भी कई बार उनसे सुझाव लेता था, वे हर समय तत्परता से काम करते थे। एड. नरेश अग्रवाल ने कहा कि श्री रावत ने कोरोना काल व लॉकडाउन में भी लोगों को खूब सहयोग किया, आज भी क्षेत्र व नगरवासी उनके कायल है, जिस पर सभी नगरवासियों व पुलिस स्टाफ ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मालूम हो श्री रावत पुलिस विभाग में सन् 1983 से भर्ती हुए, जिन्होंने अभी तक 41 साल तक की सेवा को ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से निभाया। भर्ती होने के बाद उन्होंने शुरु में यूपी के शहाजहापुर, टिहरी गढ़वाल, उधमसिंह नगर व अल्मोड़ा में अपनी सेवाएं दीं। श्री रावत ने कहा कि इस क्षेत्र का प्यार व सहयोग जो मुझे मिला है, उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इस मौके पर पुलिस चौकी प्रभारी भिकियासैंण जी. आर. गोला, डॉ. पियूष रंजन, एड. नरेश अग्रवाल, आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नन्दन सिंह बिष्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष लीला बिष्ट, कान्ता रावत, प्रयाग दत्त शर्मा, कॉन्सटेबल शादाब खाँ, का. दीपक नेगी, का. हरेन्द्र सिंह, का. महेन्द्र सिंह, शंकर दत्त फुलारा, रमेश चन्द्र पांडे, एड. मनोज लखचौरा, गोपाल सिंह रौतेला, बालम नाथ, लीला बिष्ट, गोपाल बिष्ट, दीपक बिष्ट, गौरव उप्रेती, प्रेम बिष्ट, चित्रा पंत, ललित अग्रवाल, दरबान बिष्ट, मोहन शर्मा, पंकज बिष्ट, देवगिरी, राम पाल बंगारी, होमगार्ड चन्दन सिंह रावत आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










