राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित लेखन प्रतियोगिता में सिमरन और ज्योति रही अव्वल।
मालधनचौड़। राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ नैनीताल में प्रभारी प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार के निर्देशन में परिषदीय कार्यक्रम के अंतर्गत राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा विभागीय लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका टॉपिक “भारतीय संसद की भूमिका” था। इस लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संयुक्त रुप से सिमरन व ज्योति, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रुप से हरजीत कौर व संजय कुमार एवं तृतीय स्थान पर अनंत शर्मा व अंजली रही। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. जी. सी. पंत, प्रो. प्रदीप चंद्र एवं छात्र – छात्राएं आदि उपस्थित रही।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










