एसएसपी का नशे के विरुद्ध नॉनस्टॉप एक्शन है जारी, पिकअप से गांजा तस्करी कर रहा अभियुक्त चढ़ा सल्ट पुलिस के हत्थे।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं एसओजी/एएनटीएफ टीम को नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।
सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा विगत रात्रि में थाना क्षेत्र कठपतिया से 2 किमी. आगे सराईखेत रोड पर चेकिंग के दौरान सराईखेत से आ रहे वाहन संख्या UK04CA3964 (महिन्द्रा पिकअप) को रोका गया तो वाहन चालक गाड़ी से उतरकर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

संदिग्धता प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा वाहन चालक के बगल की सीट में बैठे व्यक्ति को पकड़कर वाहन की तलाश ली गयी तो वाहन में चार सफेद प्लास्टिक के कट्टो में कुल 40.600 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 6 लाख 9 हजार रुपये है। जिस पर अभियुक्त हरीश चन्द्र नेगी उर्फ छेत्र पाल को गिरफ्तार करते हुए फरार व्यक्ति के बारे में पूछने पर उसने बताया कि फरार व्यक्ति ही वाहन स्वामी है, जिसका नाम रविन्द्र सिंह रावत उर्फ रवि रावत है।
गांजा तस्करी में प्रयुक्त वाहन पिकअप को सीज कर अवैध गांजा बरामद करते हुए अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर थाना सल्ट में अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई। फरार अभियुक्त रविन्द्र सिंह रावत उर्फ रवि रावत निवासी हंसाली सराईखेत, सल्ट, अल्मोड़ा की तलाश/गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्त हरीश चन्द्र नेगी उर्फ छेत्र पाल, उम्र – 27 वर्ष पुत्र स्व. शंकर सिंह निवासी श्रीगाड़, गुदलेख सल्ट जिला अल्मोड़ा है।
पुलिस टीम में –
1- थानाध्यक्ष सल्ट श्री अजेन्द्र प्रसाद
2- हे.कानि. श्री सुरेश चन्द्र
3- हे.कानि. श्री संजू कुमार
4- कानि. श्री मदन सिह शामिल रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










