राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बासोट में धूमधाम से मनाया गया विश्व गौरैया दिवस।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। गौरैया दिवस पर घरेलू चिड़िया गौरैया (घिनोड़ी) को संरक्षण देने व उसकी हमारे पर्यावरण के लिए उपयोगिता को देखते हुए राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बासोट में विश्व गौरैया दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने गौरैया के महत्व पर अपनी बात रखने के साथ विभिन्न चार्ट व माॅडल के माध्यम से अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया।

इसके उपरांत मंचस्थ अतिथियों में राजेन्द्र सिंह मनराल (प्रवक्ता जीव विज्ञान) व मनोज मोहन (प्रवक्ता अर्थशास्त्र) अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण, डिप्टी रेंजर मोहान रेन्ज जगदीश गोस्वामी, मणिका पाठक प्रधानाध्यापक (रा. प्रा. वि. चनुली-सरपटा), विद्यालय के प्रधानाध्यापक डी. एस. गिरी, हरीश चन्द्र जोशी (राजकीय इंटर कॉलेज बसेड़ी सल्ट), त्रिभुवन जलाल (प्रधानाध्यापक रा. प्रा. वि. देवरादानी व विद्यालय के संरक्षक नन्द किशोर उप्रेती का विद्यालय के बच्चों ने तिलक, बैज व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया।

इसके उपरांत सभी मंचस्थ अतिथियों द्वारा गौरैया की हमारे व हमारे पर्यावरण के लिए उपयोगिता के दृष्टिगत इसके संरक्षण पर अपनी बात बच्चों के बीच साझा की। राजेन्द्र सिंह मनराल ने गौरैया के संरक्षण को हमारे पर्यावरण के लिए आवश्यक बताया। त्रिभुवन जलाल ने अपनी बात में गौरेया को इंसानों की सबसे करीबी मित्र बताया। हरीश चन्द्र जोशी ने अपनी बात में इस तरह के जनजागरुकता कार्यक्रमों को आज की आवश्यकता बताया, जिसमें हम जीवों के संरक्षण के प्रति सजग रहें। नन्द किशोर उप्रेती द्वारा अपनी बात को सहज तरीके से मातृभाषा कुमाऊंनी में कह बच्चों के बीच गौरैया के संबंध में बहुत सी जानकारी दी गई। वन विभाग से डिप्टी रेंजर जगदीश गोस्वामी द्वारा बच्चों को वनों व जीव-जंतुओं की हमारे लिए उपयोगिता पर अपनी बात साझा की गई। मनोज मोहन द्वारा गौरैया के संरक्षण को पर्यावरण व फसलों के अच्छे उत्पादन के लिए आवश्यक बताया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डी. एस. गिरी द्वारा सभी मंचस्थ अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए गौरैया के संरक्षण के लिए सभी के साझा प्रयासों को आवश्यक माना।

कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम संयोजक विज्ञान शिक्षक कृपाल सिंह शीला द्वारा सभी मंचस्थ अतिथियों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। गरिमामयी उपस्थिति के लिए सभी मंचस्थ अतिथियों का आभार, धन्यवाद व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी रहे सभी शिक्षकों, अभिभावकों, सभी उपस्थित बच्चों का कार्यक्रम संयोजक द्वारा आभार व्यक्त किया गया। विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर आर.सी.एम. पब्लिक स्कूल बासोट, था.बा.उ.मा.वि. बासोट, रा.जू.हा. सीम, इ.का. बासोट के बच्चों द्वारा प्रतिभागिता की गई। विश्व गौरेया दिवस के अवसर पर सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, चार्ट, माॅडल व अपनी बात रखने वाले सभी प्रतिभागी बच्चों को हरीश चन्द्र जोशी व कार्यक्रम संयोजक कृपाल सिंह शीला के सहयोग से मंचस्थ अतिथियों द्वारा बाल पत्रिका, पैन, पेंसिल, स्कैच पैन की पैकिट देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में दीपा देवी, रीना देवी, भावना देवी, निकिता, देवन्ती देवी, ललिता डंगवाल, सविता देवी आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!