एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देश पर वांछितों की धरपकड़ तेज, अन्तर्राज्यीय ज्वैलरी चोरी गैंग की एक और वांछित महिला अभियुक्ता को भतरौंजखान पुलिस ने मुरादाबाद से किया गिरफ्तार।

भिकियासैंण। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को वांछित अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिए गए है।

मामला दिनाँक 13 अक्टूबर 2023 को भतरौंजखान निवासी एक व्यक्ति राजेश चौधरी ने तहरीर दी थी कि उनकी ज्वैलरी की दुकान से दिनाँक 4 अक्टूबर को दो अज्ञात महिलाओं द्वारा सोने की ज्वैलरी चोरी कर ली गई हैं जिस सम्बन्ध में थाना भतरौंजखान में मु.अ.सं. 37/2023 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात में एफआईआर पंजीकृत की गई थी। उपरोक्त मुकदमे में दिनाँक 27.11.2024 को 2 महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं। वांछित ममता की गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय से NBW लिया गया था और एसएसपी द्वारा ₹5,000/- का ईनाम भी घोषित किया गया था।

कार्यवाही में –
अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौंजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में सुरागरसी-पतारसी करते हुए अथक प्रयासों से अभियुक्ता ममता को आज मंगलवार की प्रातः मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त महिला अभियुक्ता ममता पूर्व में भी ज्वैलरी शॉपों में चोरी के मामलों में रेवाड़ी हरियाणा, कुरुक्षेत्र व हमीरपुर हिमांचल से जेल जा चुकी है।

गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम व पता –
ममता पत्नी धर्मेन्द्र निवासी ग्राम रुंध इकराम थाना चिकसाना भरतपुर, राजस्थान है।

भतरौंजखान पुलिस टीम में –
1- अपर उ.नि. करतार सिंह
2- कानि. नीरज पाल
3- कानि. कमल भोज
4- म.कानि. मंजू शामिल रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!