सल्ट पुलिस ने क्षेत्र में बाहरी लोगों का सत्यापन कर 15,000/- रुपए का किया चालान।
भिकियासैंण। एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर सत्यापन में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। बिना सत्यापन किराएदार, मजदूर रखने पर 3 मकान मालिक, ठेकेदारों का सल्ट पुलिस ने 15,000/- रुपए का चालान किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में वृहद सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्धों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए है।
इसी क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के दाड़िमा, झीपा, कफल्टा, कालीगाड़ व पिपना में सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसमें 30 किराएदार व मजदूरों के सत्यापन किए गए। चैकिंग के दौरान बिना सत्यापन किराएदार, मजदूर रखने वाले 3 मकान मालिक, ठेकेदार के विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 15,000/- रुपए का नगद चालान किया गया। साथ ही बिना सत्यापन फड़, फेरी व मजदूरी करने वाले कुल 3 बाहरी लोगों पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण