रोजगार मेले में 14 अभ्यर्थियों का हुआ चयन।
अल्मोड़ा। क्षेत्रीय सेवा योजना अधिकारी आर. के. पंत ने बताया कि आज मॉडल कैरियर सेन्टर, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अल्मोड़ा द्वारा कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में कुल पाँच (5) कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में कुल 74 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा कम्पनी प्रतिनिधि द्वारा लिए गए लिखित/साक्षात्कार परीक्षा के उपरांत कुल 14 अभ्यर्थियों को मौके पर चयनित किया गया तथा 50 अभ्यर्थियों को द्वितीय साक्षात्कार हेतु शॉर्टलिस्ट किया गया है।
रोजगार मेले में उपस्थित बेरोजगार अभ्यर्थियों को कार्यालय में पद स्थापित मनोज बिष्ट, अन्वेषक कम संगणक द्वारा रोजगार मेले एवं स्किल कॉम्पटिशन से सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई। शुभम शर्मा यंग प्रोफेशनल मॉडल कैरियर सेन्टर, अल्मोड़ा भारत सरकार द्वारा एनसीएस पोर्टल पंजीयन तथा रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर कार्यालय में पदस्थापित बीना बिष्ट, प्रशासनिक अधिकारी भुवनेश काण्डपाल, प्रधान सहायक द्वारा आवश्यक निर्देश व सहयोग प्रदान किया गया। कनिष्ठ सहायक मनोज सिंह मेहरा द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया गया तथा मोहित पाण्डे एवं पंकज कुमार कुलकोड़िया कनिष्ठ सहायक द्वारा युथ हब पोर्टल से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गई एवं समस्त स्टाॅफ द्वारा भी रोजगार की जानकारी दी गई।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल


























