राजकीय प्राथमिक विद्यालय भिकियासैण में मनाया धूमधाम से प्रवेशोत्सव।
भिकियासैण। विकास खंड भिकियासैण में प्रवेशोत्सव की धूम राजकीय प्राथमिक विद्यालय भिकियासैंण में प्रवेशोत्सव मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में उपनिदेशक देहरादून श्री चन्दन सिंह बिष्ट स्वयं मौजूद रह कर उन्होंने सरकारी विद्यालयो मे मिल रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व शिक्षण से सभी को अवगत कराया, कि किस प्रकार यहां संस्कारो के साथ शिक्षा दी जाती है, जिससे बच्चे का ऐसा व्यक्तित्व निखर के आता है उसका अहसास नजर हमें उसके इण्टर करने के बाद आता है। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी डा. रवि मेहता सहित नवप्रवेशित नौ बच्चों को तिलक लगाकर माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। उपनिदेशक ने विद्यालय में हो रहे नामांकन की सराहना की। अभी वर्तमान में विद्यालय की छात्र संख्या 46 हो गयी है, बढने की पूरी उम्मीद है। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका नीलम मावड़ी ने किया। कार्य क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी डा० रवि मेहता, अध्यक्षा नगर पंचायत भिकियासैण श्रीमती अंम्बुली देवी देवी, बीआरसी डी. एस डंगवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष लीला बिष्ट, दिनेश घुघत्यात, बालम नाथ गोस्वामी, देवगिरी,सहायक अध्यापिका हंसी भाकुनी, नीता गोस्वामी, हेमा, मीना सहित कई समिति के सदस्य व अभिभावक मौजूद थे।