राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे में हुआ पुरातन छात्र परिषद का गठन, एड. पूरन रजवार बने पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष।

स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे में हुआ पुरातन छात्र परिषद का सम्मेलन।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) प्रोफेसर बी आर पंन्त विभागाध्यक्ष भूगोल बिभाग पी. एन. जी. कॉलेज हल्द्वानी की अध्यक्षता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे में आज पुरातन छात्र परिषद का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय की स्थापना से बर्तमान समय तक के समय में महाविद्यालय से पास आउट पुरातन छात्रो का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में ही पुरातन छात्र परिषद का गठन कर कार्यकारिणी का चुनाव भी किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व महाविद्यालय के पूर्व छात्र एड0 पूरन रजवार -अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह नेगी- उपाध्यक्ष, जगदीश चन्द्र जोशी- सचिव, हर्षित मुगच्याडी- संयुक्त सचिव, चंन्दन मनराल- कोषाध्यक्ष, गौरीशंकर- कार्यकारिणी सदस्य, जगदीश चन्द्र जोशी कार्यकारिणी सदस्य, सलाहकार-रणजीत सिंह मेहरा, प्रोफेसर बीआर पंन्त बने। पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष पूरन रजवार ने इस अवसर पर कहा कि महाविद्यालय के सर्वांगीण बिकास के लिए महाविद्यालय से पास आउट सभी पुरातन छात्रों को जोड़ कर सहयोग लिया जाएगा, महाविद्यालय से पास आउट अनेकों छात्र आज ऊंचे पदों पर आसीन हैं उस सभी का सहयोग लेकर महाविद्यालय के बिकास में सहयोग लिया जाएगा।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डा डीसी पंन्त, पुरातन छात्र परिषद कार्यक्रम के संयोजक डा बी के खान, सह संयोजक डा नीमा राणा, डॉ. आभार अग्रवाल, जगदीश चन्द्र, अमित कुमार, कबी दत्त ढौंढियाल, भवान गिरी, योगेश जोशी, नवीन ढौंढियाल, किशोर रिखाडी, कांशीराम, पंकज जोशी, खुशहाल सिंह खाती, नरेश चंद्र पपनोई, नरेन्द्र सिंह, कमला कान्त, दीप चंद्र, सुरेंद्र घुग्तयाल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चंद्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!