आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने जी- 20 समिट की सफलता पर खुशी जताई। उन्होंने समिट को सफल बनाने में जुटे रहे 2080 पुलिस व पीएसी के “जवानों को सम्मानित किया।
भिकियासैण / हल्द्वानी। मंगलवार को कोतवाली स्थित बहुउद्देशीय भवन में हुए कार्यक्रम में आईजी ने कहा कि पुलिस हर चुनौती के लिए हर समय तैयार रहती है। जी- 20 समिट के आयोजन में प्रदेश भर के पुलिस कर्मियों का शानदार योगदान रहा। अधिकारियों के अलावा 1650 पुलिसकर्मियों और 430 पीएसी जवानों की मेहनत और लगन का नतीजा रहा कि प्रदेश में पहली बार इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा सका। कहा कि जवानों के ‘उत्साहवर्धन के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना जरूरी है, ताकि उनका उत्साह बना रहे। एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि यह देश-प्रदेश ही नहीं जिले के लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है कि यहां जी-20 जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के समिट का आयोजन किया गया।इसी क्रम में पुलिस सब इंस्पेक्टर केवल राम को भी आईजी द्वारा सम्मानित किया गया, जिस पर उनके परिजनों, रिश्तेदारों व शुभचिन्तकों ने उन्हें ढेर सारी हार्दिक बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर एसपी क्राइम व यातायात डॉ0 जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ सिटी भूपेंद्र धोनी आदि रहे।