जाली हस्ताक्षर कर दूसरे के खाते से दो बार निकाले पैसे, तीसरी बार में धरा गया आरोपी।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) भटखोला निवासी नन्दन सिंह मेर ने जाली हस्ताक्षर कर बैंक से पैसे निकलने का एक मामला सामने आया है। आरोपी ने एक बार नहीं बल्कि दो बार पैसे निकलने में सफलता भी मिल गयी थी, लेकिन और अधिक पैसो के लालच में एक बार फिर पैसे निकालने की कोशिश में आरोपी धरा गया। दिनांक 10.04.2023 को अल्मोड़ा नगर के केनरा बैंक के शाखा प्रबन्धक ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि दिनांक 03.03.2020 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारानौला निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से 20 हजार रुपये तथा दिनांक 04.12.2021 को 45 हजार रुपये की निकासी की गयी थी।
10.04.2023 को पुनः इस व्यक्ति द्वारा 45 हजार रुपये की निकासी का फार्म भरकर पैसे निकालने की कोशिश की गयी, सदिंग्ध प्रतीत होने पर बैंक अधिकारी द्वारा पूछताछ की गयी तो पकड़े जाने की डर से यह व्यक्ति बैंक से भागने लगा, जिसे बैंक सिक्योरिटी गार्ड द्वारा पकड़ लिया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में अभियुक्त नन्दन सिंह मेर के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त में नन्दन सिंह मेर पुत्र किशन सिंह मेर निवासी भटखोला, पो. भटखोला, थाना लमगड़ा जनपद अल्मोड़ा बताया गया है।