अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भौनखाल में प्रवेश उत्सव मनाया धूमधाम से, कई बच्चे हुए सम्मानित।

भिकियासैण (कॉलेज) अटल उत्कृष्ठ राजकीय इंटर कालेज भौनखाल सल्ट में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक महेश जीना और जिला शिक्षा अधिकारी अतरेश सयाना उपस्थित रहे। प्रवेश उत्सव समारोह के दौरान विधायक महेश जीना ने 45 लाख रुपए की लागत से बने दो प्रयोगशाला कक्ष का रिबन काटकर उद्घाटन किया, और विद्यालय में सी एस आर के द्वारा 2 कम्प्यूटर एवं प्रधानाचार्य की ओर से 18 सी सी टीवी कैमरे लगाए गए, उनका भी लोकार्पण किया गया। विधायक श्री जीना ने अपनी विधायक निधि से 4 कम्प्यूटर, 6 सी सी टीवी कैमरे एवं एक हाईटैक शौचालय निर्माण देने की भी घोषणा की।इस मौके पर गिरीश पोणेई को उत्कृष्ट पाठन के लिए पुरस्कृत किया गया, साथ ही आशुतोष कुमार मालवीय को अंग्रेजी विषय में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र दिया गया और बॉलीबाल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिव्य अनन्त मालवीय, अमित ध्यानी, अमित रावत, पंकज शर्मा को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना एवं कन्नड़ नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्रत्येक कक्षा में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 6 में शुभ मालवीय, 7 में शुभम सिंह रावत, 8 में अनुराग सिंह, 9 दिव्य अनन्त, 11 में विजय सत्यवली, 12 में संदीप रावत कक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। कक्षा 6,7,9 के कुल 27 बच्चों को बिस्किट और गिफ्ट बांटे गए।

कार्यक्रम में विधायक महेश जीना, अतरेश सयाना, खण्ड शिक्षा हरेंद्र शाह, गुड्डी देवी, मोहित नेगी, दिनेश मनराल, हरीश खन्तवाल, प्रधानाचार्य माधव सिंह, गिरीश चंद्र, राकेश शर्मा, दिनेश चंद्र फुलेरिया, सुरेश कडाकोटी, हरीराम आर्या, बालू तड़ियाल, गोविंद सिंह, चन्दन सिंह, ललित सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चंद्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!