राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर गौलापार में एपीएस व कौशल संवर्धन के तहत कार्यशाला हुई आयोजित।
भिकियासैण /हल्द्वानी। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी में शहर किशनपुर गौलापार में निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड प्रो. सी डी सूंठा ने एपीएस व कौशल संवर्धन कार्यशाला का उदघाटन मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किये गये। महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं द्वारा कुलगीत गाया गया, प्राचार्य प्रो संजय कुमार ने निदेशक उच्च शिक्षा का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया व महाविद्यालय कि विगत अद्यतन प्रगति आख्या प्रस्तुत की व महाविद्यालय का शैक्षणिक वातावरण उच्च स्तर का बनाए रखने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि निदेशक प्रो सी डी सूठा ने महाविद्यालय कि प्रगति की प्रसंशा की व महाविद्यालय यूजीसी एवम् नैक के मापदंडों का पालन कर रहा है,व साथ ही महाविद्यालयों को सृजनात्मकता नवाचार के साथ साथ कौशल विकास केंद्र व सामाजिक संस्थान तथा समाज के प्रेरणा स्त्रोत के रूप में स्थापित होना पड़ेगा।
कौशल विकास कार्यक्रम के तहत श्री आर एस राणा भू वैज्ञानिक आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ ने छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी। प्रभु ऑर्गेनिक के श्री अजय भट्ट ने वर्मिकल्चर के महत्वपूर्ण जानकारी दी। आर टी आई हल्द्वानी के श्री जी एस वर्मा श्री पी सी जोशी,पंकज कुमार, ओपी उनियाल ने राष्ट्रीय प्रशिक्षुक्ता संवर्धन योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दीप चंद्र पाण्डेय ने किया। डॉक्टर अर्चना जोशी ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त कर उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवम कर्मचारी व छात्र छात्राएं उपस्थित रही।