कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने एनआई एक्ट के 1 वांरटी को किया गिरफ्तार।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने एनआई एक्ट के तहत 1 वांरटी को गिरफ्तार कर दिया है। रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को माननीय न्यायालय द्वारा जारी समन, नोटिस एवं वारंट आदि की शत प्रतिशत तामीली कर वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से जारी धारा 138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वांरटी धीरज खोलिया, निवासी ग्राम देवली पो0 लोधिया, थाना व जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम में उ. नि. गंगाराम गोला, प्रभारी चौकी धारानौला, कोतवाली अल्मोड़ा, कानि. हिमांशु चौकी धारानौला कोतवाली अल्मोड़ा शामिल हैं।