बाड़नाथ सोसाइटी के तत्वावधान में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज रा. ई. का. भिकियासैंण में हुआ शुरु।

भिकियासैंण (अलमोड़ा)। नगर पंचायत भिकियासैंण में बाबा बाड़नाथ सोसाइटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय भिकियासैंण महोत्सव का शनिवार से आगाज शुरु हो गया है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बतौर विधायक डा. प्रमोद नैनवाल व सल्ट के विधायक महेश जीना के सुपुत्र एड. करन जीना व भाजपा जिला अध्यक्ष रानीखेत लीला बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। आदर्श उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैण में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम बाँड़नाथ सोसाइटी भिकियासैण के तत्वावधान में किया जा रहा है। प्रथम दिवसीय कार्यक्रम में सर्व प्रथम संजय मनराल द्वारा पर्वतीय भजनों द्रारा शुरुआत की। नेहरु कला समिति अल्मोडा़ के टीम लीडर राजेन्द्र आर्या के निर्देशन में गीत घुँट-घुट बाटुँयी लागी, छक छिना हाय, बिन्दी घाघरी काई आदि गीतों के साथ एकल गीत संगीता सोनल ने घुट-. घुट बाँटुई लागी आदि गीत कहे। इसके अलावा राईका भिकियासैण, सनराईज कान्वेंट स्कूल भिकियासैण ने गर्ल पावर की सुन्दर प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्र मुग्ध किया। वहीं सुप्रसिद्घ गायक रमेश बाबू गोस्वामी ने अपनी मधुर बाणी से- देबी बौराही मेरी सेवा लिया हो, व भगवती तेरो नाम जतर लगूलां आदि गीत गा कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर शमा बाँधा। गायक पन्नू गुसाई ने किरीम पौडरा घिसनी किलै नै आदि गीत प्रस्तुत किए।गायक दीपा नगरकोटी ने सुन्दर न्यौली गीत,व हिटो दिदी हिटो भुली म्यर पहाडा़, व आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय भिकियासैण ने सुन्दर भगवती जागर, गायक रमेश बाबू गोस्वामी ने कई पुरानी गानो को गा कर यादो को ताजा किया। इसके अलावा गाँड ग्रेस स्कूल ने नैपाली डाँन्स गीत गा कर दर्शकों का खूब दिल मे मोहा,साथ ही मुख्य गायिका पूजा आर्या ने भी अपने मधुर गीतों से देर शाम तक दर्शकों की शमा बांधी रखी।

मुख्य अतिथि बतौर विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने अपने सम्बोधन मे बाड़नाथ सोसाईटी सहित सभी जनता व कलाकारों को बधाई देते हुए भिकियासैण महोत्सव के लिए 2 लाख रूपये, गौनीफेर रोड के लिए घोषणा, थापला में गौशाला की विधायक निधि से घोषणा की। उन्होने कहा कि इस महोत्सव से हमारी संस्कृति बचती है इसको बढाने का सबसे अच्छा उपाय है तो वह उत्तराखंडियत महोत्सव बना कर है। वही सल्ट के विधायक महेश जीना के सुपुत्र एड0 करन जीना ने सभी क्षेत्रीय जनता व आयोजक मंडल का आभार व्यक्त कर कहा कि आज हमें सभी को उत्तराखंड की संस्कृति को धरोहर के रूप में बचाना होगा, ऐसे कार्यक्रमों को बीच – बीच मे आयोजित किया जाना चाहिए, उन्होने कहा विधायक पिता श्री महेश जीना को विशेष कार्य से देहरादून जाना पडा़, इसलिए वे नहीं आ सके, जो भी क्षेत्र के सहयोग मे होगा हम तत्परता से करगें।

आयोजक बाड़नाथ सोसाइटी के अध्यक्ष बालम नाथ,व्वस्थापक उमेश नैनवाल, व कोषाध्यक्ष उमंग अग्रवाल,दीपक खनोलिया, अर्जुन भंडारी, दीपक बिष्ट, संजय अग्रवाल,पुष्कर बंगारी, भुप्पी बिष्ट, पंकज बिष्ट, ललित अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, गोपाल बिष्ट, हरीश बिष्ट, प्रहलाद सहित समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों का शाँल ओढा कर प्रतीक चिन्ह देकर भैंट किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य शेर सिंह, गंगा दत्त शर्मा, दीपक बिष्ट, राम अवतार, गोपाल बिष्ट, पान सिंह रावत, दीपा पालीवाल, मीना उप्रेती, हंन्सी भाकुनी, दिनेश घुघत्याल, बीरू बिष्ट, श्रवण कुमार अग्रवाल, उत्तम पाल भंडारी,मोहन रौतेला, देब रौतेला, महेन्द्र बिष्ट, राज बिष्ट, भुपाल बिष्ट, हरीश बंगारी, नन्दन सिंह बिष्ट, अखिलेश बिष्ट, बसन्त चौधरी, बालम बिष्ट, पुलिस चौकी प्रभारी एम एम जोशी, एस. आई. विजय रावत आदि भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

भिकियासैण। राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैण के परिसर में भिकियासैण महोत्सव पर बांगर सिमैन्ट का स्टाल लगा कर अंकुर आर्या व संजय दुबे ने लोगों को तकनीकी जानकारी दी। इसके अलावा श्रद्धा चाय कंम्पनी द्वारा लोगों को स्टाल लगाकर मुफ्त चाय पिलाई, वहीं घडी़ डिटरर्जेंट पाऊडर से गौरव उप्रेती ने भी स्टाल लगाकर लोगों को प्रोडक्ट की विस्तृत जानकारी दी।

रिपोर्टर- एस. आर. चंद्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!