राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैण में आयोजित दो दिवसीय बाड़नाथ सोसाइटी भिकियासैण का भव्य महोत्सव शनिवार से होगा शुरु, आयोजक मंडल ने कर दी पूरी तैयारी।
भिकियासैण। नगर पंचायत भिकियासैण के राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैण में आयोजक बाड़नाथ सोसाइटी भिकियासैण द्वारा दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव की भव्य तैयारी कर दी है, जिसमे सल्ट के विधायक महेश जीना व रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल सिरकत कर महोत्सव का आनन्द लेगे। सोसाइटी के अध्यक्ष बालम नाथ व कोषाध्यक्ष उमंग अग्रवाल सहित समिति के पदाधिकारी उमेश नैनवाल, पंकज बिष्ट आदि ने क्षेत्र की जनता से कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।