अल्मोड़ा पुलिस के थाना सल्ट द्वारा ऑल्टो कार से 2 पेटी अवैध शराब बरामद कर 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार व कार की सीज।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सल्ट पुलिस द्वारा विगत दिवस पेसिया बैण्ड पर चेकिंग के दौरान ऑल्टो कार नंबर- UK 01-C-9162 से 02 पेटी अवैध अग्रेजी/देशी शराब बरामद कर अभियुक्त प्रवीण कुमार को गिरफ्तार करते हुए अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त कार को सीज कर थाना सल्ट में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रवीण कुमार, उम्र- 28 वर्ष, पुत्र कुंवर पाल, निवासी उलाऊखेड़ा, पोऔ0 हिरणगांव, थाना टूंडला, जिला फिरोजाबाद, (उ. प्रदेश) हाल निवासी ग्राम क्वैरला थाना सल्ट है। अभियुक्त के पास बरामदगी से 2 पेटी में कुल 24 बोतल अंग्रेजी/ देशी शराब जिसकी 10,850/- (दस हजार, आठ सौ पचास रुपये) है। पुलिस टीम में उ. नि. मनोज कुमार थाना सल्ट, अपर उ. नि. मोहन चन्द्रा थाना सल्ट, हे. कानि. संजू कुमार थाना सल्ट शामिल है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण













