जब महिलाओं ने खुद ही चलाया सिंचाई नहर में पानी, तब भाजपा नेता डा. छिमवाल ने की विभाग से तुरन्त पहल।

भिकियासैण (अल्मोड़ा)। सिंचाई विभाग की अनसुनी के बाद ग्राम पंचायत असेटी व बगड़ी के ग्रामीणों ने खेतों में सूख रहे धान के बीजों को बचाने के लिए खुद ही नहर में श्रमदान कर पानी चलाया। ग्रामीणों का कहना था कि विभाग को बार-बार अवगत कराने के बाद थक हार कर लगातार दो दिनों से सभी लोगों ने मिलकर अपने खेतों में सूख रहे धान के बीज को बचाने के लिए खुद ही सिंचाई नहर को चलाया। बताया इससे पूर्व लगातार कई महीनों से विभाग को अनेकों माध्यम से चेताया और अवगत हासिल नही हुआ। भी कराया लेकिन निराशा के सिवाय कुछ हासिल नही हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि सिंचाई विभाग पीएम नरेंद्र मोदी के किसानों की आय को दुगुना करने की मंसा पर पलीता लगाने का काम कर रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि प्रधानों द्वारा मामले को बीडीसी में उठाने के बाद भी कुछ श्रमदान करने वालों में प्रधान किशोर शर्मा, दीपा नेगी, दुर्गा देवी, जयंती देवी, अंबिका, हंसी देवी, शारदा देवी, प्रयाग दत्त, पूरन चंद्र मठपाल, भुवन चंद्र मठपाल आदि शामिल थे।

जैसे ही यह खबर भाजपा नेता डा० विनोद कुमार छिमवाल को मिली तो उन्होंने सम्बधित विभाग के अधिशासी अभियंता मोहन कुडियाल व अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग रानीखेत, एसडीओ श्री सुन्दरियाल, अवर अभियंता एवं सहायक श्री बोरा सहित मौके में पहुँचे जहाँ गनाई नहर, दुधलिया नहर के हेड का सभी ने निरीक्षण किया तथा मोटर मार्ग के कटान से नहर को खतरा भी होने की बात भी कही। भाजपा नेता डा०.छिमवाल ने सभी अधिकारियों से कहा कि तकनीकी पहलुओं पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। इस पर सभी अधिकारियों ने चौखुटिया क्षेत्र के नहरों में पानी छोड़ने का भरोसा दिया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!