विभिन्न मांगों को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेता संघ भिकियासैण ने की बैठक आयोजित।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) सहकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के आह्वान पर आज ब्लाक भिकियासैण के सभी डीलरों ने अपनी विभिन्न लम्बित मांगों को लेकर भिकियासैण ब्लाक में बैठक कर अपनी समस्याओं को शासन प्रशासन को पत्र भेजा।
इस मौके पर गल्ला संघ के अध्यक्ष जय सिंह, महेश सिंह, मदन मेहरा, गोपाल बिष्ट जैठा, कैलाश मठपाल, बिपिन पांडेय, शंकर सिंह, दीवान सिंह घुघतियाल, नन्दा बल्लभ मठपाल, राम सिंह आदि डीलर उपस्थित थे।