उत्तराखंड सरकारी डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालय में सहायक अध्यापक बनने के लिए नेट के अलावा सेट परीक्षा का भी होगा विकल्प।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में राज्य पात्रता परीक्षा को उच्च शिक्षा विभाग से मंजूरी मिल गई है। युवाओं के लिए जरूरी खबर यह है कि जो युवाओं के लिए एक राहत की खबर है। जो युवा सरकारी डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालय में सहायक अध्यापक बनने की इच्छुक है, उन्हें नेट के अलावा सेट परीक्षा का भी विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में बीते बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग के अपर सचिव प्रशांत आर्य ने संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं।
इसी क्रम में जल्द जारी होगी तिथि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेशभर में राज्य सरकार के अधीन महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों (असिस्टेंट प्रोफेसर) की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। शासन की ओर से राज्य पात्रता परीक्षा (यू-सेट) कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि अभी तिथि जारी नहीं की गई है, लेकिन राज्य में यह परीक्षा छह साल बाद आयोजित की जाएगी। विभाग ने परीक्षा आयोजित कराने के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय को इसकी जिम्मेदारी दी है।