उत्तराखंड उच्च शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत प्राचार्यो की अब मोबाइल ऐप के माध्यम से लगेगी उपस्तिथि।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) उत्तराखंड के सभी राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत प्राचार्यो की अब मोबाइल ऐप के माध्यम से उपस्तिथि दर्ज होगी। यह आदेश उच्च शिक्षा निदेशालय से प्रभारी निदेशक प्रो सी डी सूठा ने शनिवार को जारी किया, पिछले कुछ दिनों से प्राचार्यो की महाविद्यालय की मनमानी से संबंधित शिकायत पत्र भी उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से प्राप्त हुए थे, जिनमे हल्द्वानी के आस पास के महाविद्यालय के प्राचार्यो के महाविद्यालय समय से ना आने और कभी महाविद्यालय में अनुपस्थित रहने, और उस दिन प्रभारी प्राचार्य ना होने से छात्र छात्राओं को आने वाली दिक्कतो की बात कही थी, इस से पूर्व भी कई बार इस तरह के आदेश निकल चुके है।

जब प्राचार्यो के लिए भी बायोमेट्रिक उपस्तिथि अनिवार्य थी, साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्यो के लिए महाविद्यालय में ठहराव की समयावधि 7 घंटे थी, जिसके बाद भी इतने समय तक प्राचार्यो को महाविद्यालय में ठहराव करते नही देखा गया, इस आदेश के बाद किस हद तक लगाम लगेगी यह बात देखनी होगी, और साथ ही यदि इन आदेशों का ईमानदारी से अनुपालन होता है, तब प्राचार्य के साथ साथ उन कार्मिकों पर भी लगाम लगेगी जो प्राचार्य की कृपा दृष्टि अथवा नियम ना मानने की वजह से सप्ताह में एक बार महाविद्यालय आकर हस्ताक्षर करते है। शनिवार को जारी इस आदेश पत्र में निदेशक ने कहा है कि शासन स्तर और निदेशालय स्तर से लगातार प्राचार्य की उपस्तिथि पर मॉनिटरिंग की जाएगी। अब आदेश किस हद तक थरातल में दिखेंगे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!