विधानसभा सल्ट के मानिला में लगा आई लव का बोर्ड।
भिकियासैण। विधायक सल्ट महेश जीना ने अपनी विधायक निधि से सुप्रसिद्ध मानिला मंदिर के समीप आई लव का बोर्ड लगवाया। बोर्ड के लगने के बाद यहां सेल्फी और फोटो लेने वालों का तांता लग गया है।
विधायक महेश जीना ने कहा माँ मानिला देवी मंदिर का विकास उनके स्वर्गीय भाई सुरेन्द्र जीना के प्रमुख कार्यों में से एक था, उसी को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मानिला मंदिर के साथ-साथ विधानसभा में अन्य ऐसे स्थानों का विकास कर सुर्खियों में लाएंगे, जिससे विधानसभा सल्ट की पहचान पर्यटक स्थल के रुप में अग्रणी हो सके।