विकास खंड स्याल्दे के न्याय पंचायत मंहग्यारी तलाई में कृषक महोत्सव खरीफ 2023 धूमधाम से मनाया।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) विकास खण्ड स्याल्दे के न्याय पंचायत मंहग्यारी तलाई में कृषक महोत्सव खरीफ 2023 आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर विधायक महेश जीना रहे, जिनका फूल मालाओं के साथ क्षेत्रीय जनता ने भव्य स्वागत किया। विभाग से पहुँचे हर्षवर्धन ने बताया कि राष्टीय खाद्य विभाग द्वारा बीजों की नई प्रजातियां,जैविक खाद, यतीकरण 80% अनुदान दिया जा रहा है, और कृषि औजार भी न्यूनतम दरों पर दिया जा रहा है। किसानों को बर्मी कंपोस्ट खाद वितरण भी किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय प्रधानमंत्री कृषि विकास अधिकारी के अंतर्गत वाटर टैंक 20000 लीटर टेक निशुल्क वितरण भी किया गया,और निशुल्क फलदार पेड़ भी दिए गये। जानकारी देते हुए बताया कि हर किसान को सरकार द्वारा बीज दिया जा रहा है, अन्य सुविधाओं के लिए सहकारिता विभाग में पंजीकरण करना जरूरी है। कार्यक्रम में कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, ग्राम्य पंचायत विकास विभाग, आर ई ए पी, एनआरएलएम विभाग, सहकारिता विभाग द्वारा अपने-अपने विभागों की विभिन्न योजनाओं को लोगों के सम्मुख रखा और उन्हें धरातल में अपनाने को कहा। इस दौरान कार्यक्रम में सब्सिडी के अंतर्गत किसानों को कृषि औजार भी दिए गए।
कार्यक्रम में विधायक ने कहा क्षेत्र में छोटे-छोटे उत्पादन को बढावा देना है, जिससे क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलेगा और गांव में अधिक पॉलीहाउस लगाएं, क्षेत्र की महिलाएं कृषि को बढ़ावा देने के लिए अधिक संख्या में फलों के पेड़ लगाए। उन्होंने कहा आज पहाड़ में पलायन के कारण हमारी माताएं बहने जो खेती करती है उन्हें भी आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कुंदन लाल, हरीश बंगारी सुरेंद्र घुघतियाल, आनंद सिंह, गीता, सुनील कुमार, देवेन्द्र सिंह मर्तोलिया, हर्षवर्धन कुमार, सौरभ पाण्डेय, सिमरनजीत सिंह, नीरज भट्ट, सचिन सागर, नवीन जोशी, भुवन सिंह बिष्ट, हेमा घुघुतियाल आदि क्षेत्रीय जनता भारी संख्या में उपस्थित रही।