सल्ट विधान सभा के विधायक महेश जीना ने अपने क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की झड़ी लगाई है, सुनें उनके मुखार बिन्दु से।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) विधान सभा सल्ट में विधायक महेश जीना ने अपने विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों की झडी खूब लगा दी है, जो वास्तव में आज धरातल में देखने को मिल रही है। उनका कहना है, कि वे अपने विधान सभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व विद्युत,पेयजल योजनाओं में बखूबी से लगातार कार्य कर रहे है,अभी तक विधान सभा क्षेत्र में लगभग -800 करोड़ रुपए की धनराशि से विकास कार्य हो गये है, और कई करोड़ों की योजनाएं प्रगति पर है, वे इसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व सूबे के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को देते है।
श्री जीना ने बताया कि वे अपने पूज्य स्वर्गीय भाई सुरेन्द्र जीना के सपनों को साकार करने में रात-दिन क्षेत्र में लगे हैं, क्षेत्र की जनता का मुझे अथक प्यार मिल रहा है, उसे मैं कभी नहीं भूलुँगा। इसी क्रम में विधायक महेश जीना ने दैनिक शुभारंभ न्यूज पोर्टल के रिपोर्टर को विकास योजनाओं की कुछ झलक यूँ बंया की है।