राजकीय महाविद्यालय भिकियासैण द्वारा राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय भिकियासैण में नशे से दूर रहने की लगाई कार्यशाला।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टरश कालेज भिकियासैंण में किया गया। सभी वक्ताओं ने एकजुट होकर कहा कि सभी को नशे से दूर रह कर अपने भविष्य को संवारना है, अपने इर्द- गिर्द नशे के सेवन रहे लोगों को उसके दुश्प्रभाओं को बताना है। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष महिपाल सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि उमेश चन्द्र नैलवाल ने भी सभी छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह दी, उन्होने कहा आज पहाड़ में छोटे-छोटे बच्चे नशे की गिरफ्त में आर रहे है, हम सभी का दायित्व है, कि उन्हें चिन्हित कर उन्हें समझाऐं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शेर सिंह प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज भिकियासैंण ने की। वहीं कार्यशाला में जीव विज्ञान के प्रवक्ता श्री मनराल ने ड्रग्स के प्रकार का विश्व वितरण एवं अच्छी आदतों के विषय में, श्री शर्मा ने नशे के दुष्प्रभावों से बचने के उपाय पर प्रकाश डाला। इस मौके पर जाहिद हुसैन प्रवक्ता व्यायाम,नोडल अधिकारी डॉ. रजनी शर्मा, हिमाशु आर्या, पूरन सिंह जलाल के साथ ही 61 छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

शारीरिक, मानसिक नशे हिमाशु आर्या, से सम्बन्धित दुष्प्रभावों से बचने के उपाय शेर शायरी के माध्यम से किये। प्रधानाचार्य श्री शेर सिंह ने मद्यपान एवं धूम्रमान के दुष्प्रभाव से बचने के उपायों को कलात्मक उदाहरण एवं कहानी के माध्यम से स्पष्ट किया श्री उमेश चन्द्र नैलवाल ने नशे से सम्बन्धित अभियान को सफल बनाने के लिये प्रेरित किया। श्री हिमांशु आर्या बी०ए० द्वितीय सेमेस्टर ने गीत के माध्यम से छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। डॉ० रजनी शर्मा नोडल अधिकारी एन्टी ड्रग्स सैल ने कार्यक्रम में 61 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन श्री साविर हुसैन सदस्य एन्टी ड्रग्स सैल ने किया। इस अवसर पर राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य श्री शेर सिंह, श्री महिपाल सिंह बिष्ट, श्री उमेश चन्द्र नैलवाल, श्री मनराल, श्री शर्मा जी, श्री जाहिद हुसैन जी डॉ० रजनी शर्मा, श्री साविर हुसैन, श्री पूरन सिंह जलाल एवं समस्त स्टाफ सम्मिलित रहा।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!