एक हफ्ते से लापता पूर्व सैन्य कर्मी दिवान सिंह का शव रानीखेत के रानी झील के समीप गधेरे में मिला, शव को लिया पुलिस ने कब्जे में।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) पर्यटक नगरी रानीखेत के आर्मी हॉस्पिटल में तैनात सैन्य कर्मचारी जो गत एक सप्ताह से लापता चल रहा था, उसका शव रानी झील के समीप गधेरे में मिला है। अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत तहसील अंतर्गत ग्राम क्वैराला (मजखाली) निवासी दीवान सिंह पुत्र गोविंद सिंह 38 वर्ष मिलट्री हॉस्पिटल रानीखेत में कार्यरत थे। वे बीते 30 अप्रैल को सुबह रोज की तरह घर से मार्निंग वाक पर निकले। उनके घर नहीं लौटने पर परिवारजनों ने काफी ढूंढ खोज की तथा पता नहीं लगने पर पुलिस थाना रानीखेत में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस के साथ परिजन और रिश्तेदार भी अपने स्तर से स्तर से दीवान सिंह की ढूंढखोज में लगे थे। शनिवार को तलाश के दौरान परिजनों को रानी झील के पास गधेरे में दीवान सिंह का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टर्माटम के लिए राजकीय नागरिक चिकित्सालय भेज दिया है। शव मिलने के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।