राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थापला में अराजक तत्वों द्वारा तोड़ फोड़ किए जाने पर प्रधानाचार्य ने की अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज।
भिकियासैण। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थापला में अराजक तत्वों द्वारा विगत दिवस शनिवार रात्रि तोड़-फोड़ किए जाने पर प्रधानाचार्य ललित मोहन जोशी ने राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र बासोट में सोमवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी है। विकास खंड भिकियासैण के अन्तर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थापला में दि. 20-5-2023 शनिवार को विद्यालय में छुट्टी के बाद अराजक तत्वों द्वारा दरवाजों में तोड़-फोड़ की गई व कुछ कमरों के ताले भी तोड़े गए, जिसकी सूचना पूर्व एसएम सी अध्यक्ष सरिता देवी ग्राम थापला द्वारा दूरभाष पर प्रधानाचार्य को दी गई दी गई।
इस घटना की सूचना पर सोमवार को राजस्व उपनिरीक्षक बासोट को अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी सौपी गई । श्री जोशी ने बताया कि अराजक तत्वों ने विद्यालय के अन्य दरवाजों में भी तोड़फोड़ की है, इसी के साथ उन्होने मुख्य दरवाजा खोलना चहा,लेकिन नहीं खुल पाया, जिससे कई शिक्षण सामाग्री बच गयी। प्रधानाचार्य व प्रधान थापला गोबिन्द राम ने राजस्व विभाग को ऐसे अराजक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की है।