ग्राम प्रधान हऊली ने दिए बच्चों को सीखने के लिए निःशुल्क तीन कम्प्यूटर।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) विकास खंड भिकियासैण के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय हऊली को ग्राम प्रधान हऊली देवेश खुल्बे द्वारा बच्चों के सीखने के लिए तीन कंप्यूटर विद्यालय को दिए है। निःशुल्क कम्प्यूटर दिये जाने पर अभिभावकों तथा समस्त विद्यालय परिवार ने ग्राम प्रधान का आभार जता कर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती कमला गोस्वामी, सहायक अध्यापिका श्रीमती मधु वर्मा, एसएमसी अध्यक्षा श्रीमती नीमा देवी व अभिभावकों में लता देवी, गंगा देवी,दलीप सिंह, पुष्कर सिंह, जगमोहन सिंह, रीता देवी, कमला देवी, भगवती देवी, खष्टी देवी, कैलाश सिंह, जगदीश पांडे तथा अशोक कठायत आदि समस्त छात्र-छात्राऐं मौजूद थे।