एलबीएस में स्वच्छता और वृक्षारोपण का आयोजित हुआ कार्यक्रम।
हल्द्वानी। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में शासन और उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार वृक्षारोपण एवं साप्ताहिक स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. हेम चन्द्र ने महाविद्यालय में साप्ताहिक स्वच्छता अभियान की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि महाविद्यालय के कार्मिकों द्वारा स्वच्छता अभियान के साथ ही साथ छात्र-छात्राओं, रोवर रेंजर्स, खिलाड़ियों, एनएसएस स्वयंसेवियों, अभिभावकों और स्थानीय जनता के सहयोग द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को भी वृहत स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
साप्ताहिक स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय के कार्मिकों, रोवर रेंजर्स और ईको क्लब के सहयोग से स्वच्छता अभियान में डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. अजीत कुमार सैनी, मंजू मेहरा, दीपक फुलारा, हरीश चंद्र जोशी, बीना सनवाल, रश्मि पंत, हरीश जोशी, जयपाल, गणेश दत्त, उमाशंकर दुम्का, राकेश कुमार, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे आदि ने बढ़-चढ़कर कर प्रतिभाग कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाया।