भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने महा जनसम्पर्क अभियान के तहत किया, भोटिया पड़ाव के पांडे कुटीर में जनसम्पर्क।
हल्द्वानी (नैनीताल) भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा के प्रमुख नेताओं ने पांडे कुटीर, भोटिया पडा़व में स्थित श्री प्रकाश चंद्र पांडे के यहां उनके परिवार के सदस्यों से मिले। पारीवारिक जनों में श्रीमती मुन्नीपांडे, कर्नल आलोक पांडे (सेवानिवृत्त) वर्तमान में क्षेत्रीय निदेशक उपनल (कुमाऊं मंडल) के पद पर तैनात, पत्नी श्रीमती निवेदिता पांडे से मुलाकात की |
सभी भाजपा संगठन मंत्री श्री अजय कुमार, बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री प्रताप बिष्ट, बीजेपी प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री. साकेत अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री प्रकाश हरबोला, रंजन बरगली, पार्षद श्री नरेंद्र सिंह रोहड़ू आदि नेताओं ने देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार के -9 साल के योगदान की विस्तृत जानकारी दी। और उन्होंने-9 साल साल सेवा, सुशासन और गरीबकल्याण” नामक पुस्तकें भी पांडे परिवार को भेंट कीं।पांडे परिवार ने भी श्री अजय कुमार जी को एक पौधा भी भेंट किया,और सभी लोगों का तहे दिल से सेवानिवृत्त किया।