नगर पंचायत भिकियासैंण में लगातार चलाया जा रहा है स्वच्छता सप्ताह दिवस।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) नगर पंचायत में पिछले सोमवार से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे पर्यावरण मित्रों व सम्बधित विभागीय कर्मचारियों द्वारा विशेष सहयोग दिया गया। नगर पंचायत भिकियासैंण को शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में एक सप्ताह 12 जून से 18 जून तक चलने वाले स्वच्छता सप्ताह चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज शुक्रवार के पंचम दिन तहसील परिसर ,ब्लॉक परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को भी स्वच्छता शपथ दिलाई गई, व कूड़े के सोर्स सेगरिगतिओं के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। ईओ अनिरूद्ध गौड़ द्वारा 18 जून को प्रस्तावित विशेष स्वच्छता अभियान में सभी नगर वासियों से प्रतिभाग करने की अपील की है। इस मौके पर समस्त तहसील कार्मिकों के साथ ही नगर परिषद से महेंद्र कुमार, गीता,अजय,जगदीश चन्द्र, कपिल गोस्वामी आदि मौजूद थे।