अल्मोड़ा पुलिस ने स्वच्छता सप्ताह के तहत चलाया श्रमदान/स्वच्छता अभियान।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) पुलिस अधि0/कर्म0गणों ने पुलिस लाईन व थाना/चौकियों में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता के प्रति आम जनमानस को जागरुक किया। श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में दिनांक- 12 जून से 18 जून तक प्रचलित स्वच्छता सप्ताह के क्रम में जनपद के पुलिस लाईन व थाना/चौकी में स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।

इसी क्रम में शनिवार को स्वच्छता सप्ताह के तहत जनपद के पुलिस लाईन व थाना/चौकियों में सम्बन्धित प्रभारियों द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल के साथ श्रमदान कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता अभियान चलाकर कार्यालयों, बैरिक, भोजनालय व परिसर में साफ-सफाई की गयी। स्वच्छता अभियान के तहत जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए अपने घर व आस-पास के परिसर को गंदगी से मुक्त रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया।














रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!