सागर खत्री की शानदार बल्लेबाजी से दिल्ली कोल्ट्स सेमीफाइनल में पहुंची।
अल्मोडा़/दिल्ली। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में क्रिकेट जगत से नए सितारे निखर कर सामने आ रहे हैं, तो वही हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट के शुक्रवार को हुए एक लीग मैच में दिल्ली कोल्ट्स की टीम से खेल रहे सागर खत्री ने महज 83 गेंदों में 120 रन की पारी खेलकर अपने टीम के लिए 30 ओवर में 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सागर खत्री के द्वारा ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 120 रन बनाकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। सागर खत्री को शानदार बल्लेबाजी के मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। बता दें दिल्ली से अनेकों क्रिकेट खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम में अपना योगदान दे रहे हैं।
मैन ऑफ द मैच विनर रहे सागर खत्री बताते हैं कि वह मैदान में जब बैटिंग के लिए उतरते हैं तो उनके दिमाग में सिर्फ एक ही बात रहती है, कि वह अपने टीम के लिए अच्छा स्कोर खड़ा करें ताकि उसके टीम को विपक्षी टीम पर बनाए गए स्कोर से दबाव बना सके। उन्होंने कहा कि मेरा सपना भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना है, इसके लिए मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं। पहले खुद को रणजी टीम के लिए तैयार कर रहा हूँ, उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाकर देश के लिए खेलना चाहता हूं। हालांकि शुक्रवार को खेले गए इस मैच में विपक्षी टीम पेलिकंस सीसी के द्वारा भी जबरदस्त खेल का नजारा देखा गया और मैच बराबरी पर समाप्त हुआ, जिसके बाद टॉस के द्वारा दिल्ली कोल्टस टीम विजय हुई।