समर्थ पोर्टल पर 24 जून तक होगा पंजीकरण।
हल्द्वानी (नैनीताल) लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के समर्थ नोडल अधिकारी डॉ. बिपिन चन्द्र जोशी ने कहा कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर बी. ए., बी.कॉम., बी. एस. सी. में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल https://ukadmission.samarth.ac.in पर पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 जून 2023 निर्धारित है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में विभिन्न संकायों हेतु 493 सीटों के सापेक्ष प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर 23 जून तक 476 विद्यार्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है। समर्थ पोर्टल समिति डॉ. हेम चन्द्र ने कहा कि अंतिम तिथि तक आवेदन करने वाले पंजीकृत छात्र-छात्राओं को ही मेरिट के आधार पर प्रवेश देना संभव हो पाएगा।
प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं 24 जून तक समर्थ पोर्टल https://ukadmission.samarth.ac.in पर पंजीकरण के लिए अपने निकटवर्ती जन सेवा केन्द्र में जाकर अपना आवेदन करा सकते हैं। इस अवसर पर डॉ. अजीत कुमार सैनी, प्रोफेसर डॉ. राजकुमार सिंह, मंजू मेहरा, हरीश चन्द्र जोशी, दीपक फुलारा, हरीश जोशी आदि उपस्थित रहे। समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण और प्रवेश के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय समर्थ पोर्टल समिति के अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।