नैनीताल में एस. एस. जे. कैंपस की सीनियर अंडर ऑफिसर प्रियांशी भाकुनी को राज्यपाल द्वारा किया गया सम्मानित।

नैनीताल (उत्तराखंड) राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने विगत दिवस एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, नैनीताल में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्रियांशी भाकुनी को ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप और गणतंत्र दिवस कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। वहीं उन्होंने 24 यू.के. बालिका वाहिनी के एस.एस.जे. कैंपस की सीनियर अंडर ऑफिसर प्रियांशी भाकुनी को ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप और गणतंत्र दिवस कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।

इस विशिष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न शिक्षकों कर्मचारियों ने जताई जताई है। साथ ही प्रियांशी भाकुनी को माननीय राज्यपाल द्वारा सम्मानित करने पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.जगत सिंह बिष्ट, परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. इला साह, परिसर में स्थापित एनसीसी 24 गर्ल्स बटालियन की ए एन ओ लेफ़्टिनेंट डॉ. ममता पंत, डॉ. कुसुमलता आर्या, डॉ. पुष्पा वर्मा, डॉ. योगेश मैनाली, प्रकाश भट्ट, भुवन विद्यार्थी,गुलाब राम, इंद्र मोहन पंत आदि शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने खुशी जताई है,और उनके उज्ज्वल के की कामना की हैं।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!