उत्तराखंड की वत्सला चौहान को नव उदय पब्लिकेशन ग्वालियर (एमपी) की ओर से मिला साहित्य सम्मान।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) नव उदय पब्लिकेशन ग्वालियर,मध्यप्रदेश की ओर से आयोजित एक सम्मान समारोह में उत्तराखंड की साहित्यकार वत्सला चौहान को सम्मानित किया गया।वत्सला चौहान सल्ट विकास खण्ड के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय देवायल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। साहित्य के क्षेत्र में उनकी कई रचनाएं प्रकाशित हो चुकी है,मन तरंग उनकी चर्चित पुस्तको में से एक है।
वत्सला चौहान ने बताया है कि उनको इस कार्यक्रम के लिए मार्च 2023 में चयनित किया गया था।साहित्य के क्षेत्र में उनके अभिनव प्रयासो को देखते हुए नव उदय पब्लिकेशन ग्वालियर, मध्य प्रदेश ने मुझे सम्मानित किया है। इस कार्यक्रम में दुनिया भर से आये लगभग -200 से भी अधिक साहित्यकारों को सम्मानित किया गया है। वत्सला चौहान को उत्तराखंड की एक मात्र साहित्यकार को सम्मानित किये जाने पर क्षेत्र के सभी राजनैतिक संगठनों व शिक्षको व क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें ढेर सारी हार्दिक बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।