सुप्रसिद्ध माँ कालिका मंदिर भिकियासैण में आज शुक्रवार से विष्णु पुराण ज्ञान यज्ञ कलश यात्रा के साथ हुआ शुरु।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) यहां माँ कालिका मंदिर में हो रहे विष्णु पुराण ज्ञान यज्ञ एवं विष्णुयाग यज्ञ आज कलश यात्रा के साथ शुक्रवार से शुरू हो गया है, जो 19 जून को विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न होगा। आज प्रातः सैकड़ों महिलाओं ने पारम्परिक वेशभूषा में सज कर माँ कालिका मंदिर से गंगा घाट पहुंचीं तथा मन्दिर में लगी पूरानी मूर्ति का विसर्जन कर नई माँ कालिका माँता की मूर्ति को स्नान कर कलश में जल भरकर वापस मन्दिर पहुंचे, जहां मंत्रोच्चार के साथ मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई।

व्यास पूज्य पाद श्री अनग मोहनदास जी ने पूराणो के बारे में व विष्णु पूराण की उत्पत्ति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी कार्यक्रम धरमगिरी महाराज के सानिध्य में हो रहें हैं। मुख्य यजमान पुष्पा देवी व शिवनाथ गोस्वामी है। कलश यात्रा में विधायक डा. प्रमोद नैनवाल, मीना भारती, सरोज सती, लीला बिष्ट, प्रीति, रीना, मीना, पार्वती, भूपाल सिंह बंगारी प्रेम बिष्ट, दिनेश घुघत्याल, दिनेश उप्रेती, उमेश नैलवाल, बीरु बिष्ट, नन्दन सिंह, बालम नाथ, आनन्द प्रकाश लखचौरा, संजू बंगारी, अखिलेश बंगारी, तन्नू सतपोला, अक्कू बंगारी,भुवन, रमेश सहित भारी संख्या क्षेत्रीय लोग मौजूद थें।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!