पुलिस परिवार अल्मोड़ा ने हेड कॉन्स्टेबल (प्रो.) को सेवानिवृत्त पर ससम्मान दी भावभीनी विदाई देकर फूल माला के साथ प्रशस्ति दिया पत्र।

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु अल्मोड़ा के निर्देशानुसार सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में हे. कानि. (प्रो.) भुवन चन्द्र के पुलिस विभाग से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। ऐच्छिक सेवानिवृत्त हो रहे हे. कानि. (प्रो.) भुवन चन्द्र द्वारा पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के अनुभवों को उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से साझा किया तथा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं मेहनत लगन से करते हुए हमेशा अपने उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देशों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद द्वारा हे. कानि. (प्रो.) भुवन चन्द्र के पुलिस विभाग में नियुक्त रहते हुए दीर्घकालीन सेवा के दौरान उनके अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत, लगन व ईमानदारी से किये गये कार्यो की सराहना करते हुए फूल माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर एवं शाँल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, साथ ही सेवानिवृत्त जीवन परिवार के साथ शान्तिमय, स्वस्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गयी व अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी हमेशा अपने को पुलिस परिवार का अभिन्न अंग मानकर अपना अनुभव व सहयोग पुलिस विभाग को प्रदान करते रहेंगे।

सेवा विवणिका में हे. कानि. (प्रो.) भुवन चन्द्र द्वारा पुलिस विभाग में जनपद मुरादाबाद, ऊधमसिंहनगर, चम्पावत, नैनीताल एवं अल्मोड़ा में नियुक्त रहकर 37 वर्ष, 10 माह की दीर्घकालीन सेवा प्रदान की गयी। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक संचार राजीव टम्टा, आंकिक एसआई (एम) पुष्पा भट्ट, प्रधान लिपिक एसआई (एम) हीरा सिंह, उ. नि. मोहित कुमार (लाईन सुबेदार) सहित पुलिस कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!