एम. बी. पी. जी. कॉलेज की शोध छात्रा शिवाली मलिक ने गणित विषय से पास की नेट जेआरएफ की परीक्षा।

हल्द्वानी। कहते है मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है, इस को साक्षात किया एम. बी. पी. जी. से गणित की शोध छात्रा शिवाली मलिक ने। शिवाली मलिक ने गणित विषय से नेट जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्होंने कुल 119.5 अंक लेकर अखिल भारतीय स्तर पर 87 वी रैंक हासिल की, शिवाली वर्तमान में उच्च शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रो. आनंद सिंह उनियाल के मार्गदर्शन में शोध कार्य कर रही है। मूल रूप से टनकपुर निवासी शिवाली के पिता श्री राजेंद्र मलिक उत्तराखंड रोडवेज से सेवानिवृत है।

वर्तमान में रुद्रपुर महाविद्यालय में गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुरेंद्र विक्रम सिंह पडियार के मार्गदर्शन में शिवाली ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा की तैयारी की थी, और आज अपने कठिन परिश्रम से यह सफलता अर्जित की है। इसके अलावा भी शिवाली अपने शोध कार्य के माध्यम से 3 अंतराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित कर चुकी है। शिवाली ने अपनी सफलता का श्रेय प्रो. आनंद सिंह उनियाल, डॉ. सुरेंद्र विक्रम सिंह, प्रो. नवीन भगत, प्रो. अमित कुमार, दीक्षा दुमका व अपने माता पिता और अपने मित्रो को दिया है। उनकी इस सफलता के लिए उन्हें उनके रिश्तेदार मित्रो व व शुभचिन्तकों ने ढेर सारी शुभकामनाएं देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण









