विकास खंड स्याल्दे के राजकीय इंटर कॉलेज में नशा मुक्त अभियान चलाकर कर निकाली जागरुकता।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) विकास खण्ड स्याल्दे के खण्ड स्तरीय नशा मुक्त भारत मिशन जन जागरुकता अभियान के तहत आज स्याल्दे बाजार में राजकीय इन्टर कालेज स्याल्दे, बद्रीदत काण्डपाल बालिका इन्टर कालेज व कलामोहन सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों द्वारा एक भव्य नशा मुक्त रेली निकाल कर नारेबाजी की। सभी ने जंगली भांग के पेड काटे, और समाज को नशा मुक्त होने का संदेश देते हैं व स्वछता रहित गन्दगी मुक्त आह्वान पर नारेबाजी की। तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम में भाषण व निवन्ध प्रतियोगता, चित्रकला प्रतियोगता श्लोगन प्रतियोगता आदि प्रतियोगिता की गई।
सभी वक्ताओं ने कहा कि आज के युवको द्वारा नशे की लत से होने वाले दुश्प्रभाव से समाज में प्रभाव पड़ रहा है। रैली का संचालन सहायक प्रधानाचार्य श्री गौरीशंकर आर्या ने किया। इस मौके पर रामवीर सिह प्रवक्ता गणित, यसपाल विष्ट, लोकेश रावत, प्रधानाचार्या श्रीमती स्वेता टम्टा, श्रीमती यशोदा जोशी कु0 ममता वर्मा कु० पूजा कश्यप सहित कई क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।